सपाइयों ने गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या।

लोकसभा क्षेत्र 54 फैजाबाद में गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए सपाईयों ने डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं का वोट और समर्थन मांगा। सपाइयों ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी मिर्जापुर,देवनपारा, शेखनपुर,सारी,करमडांडा,सेवरा आदि गांव में जनसंपर्क किया।जनसंपर्क करने वालों में प्रमुख रूप से भदोखरा प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव,सेवरा प्रधान रविंद्र यादव,पूर्व प्रधान प्र मुलायम सिंह यादव,सुजीत यादव,वासुदेव चौहान,दिलीप कोरी,राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।