मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली लोगों को किया गया जागरूक
1 min read
फर्रुखाबाद

जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11 मई 2024 को ग्राम सभा दिवरईया में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया ।महिला मतदाता जागरुकता प्रभारी व (ब्लॉक गाइड कैप्टन) ज्योति कुशवाहा ने समस्त उपस्थित मतदाताओं से अपील की कि हमे संविधान को दिल से नमन करना होगा उसने अपना एक मत देने के अधिकार के माध्यम से सरकार चुनने में हमें भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान किया है हम सबको 5 बर्ष मैं एक बार मिलने बाले इस अवसर पर किसी भी तरह से चूकना नहीं चाहिए ।सबसे पहले मतदान करना है दान हमेशा कल्याण कारी होता है और मतदान तो और भी महा कल्याणकारी होगा। इसके लिए आने वाली 13 मई को महाउत्सव की तरह मनाये और अपना अमूल्य वोट देने जरूर जाये। जिससे देश, समाज व अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो इस अवसर पर श्रवण कुमार बी.एल.ओ. संजीव कुमार सहयक अध्यापक ,दीपक कुमार , रामप्रकाश, कल्लू यादव,Yo,सरजू ,अवधेश ,आरती,ममता,योगेश कुमार रामप्यारी .ममता देवी,नन्हींदेवी ,रवि,रतिराम,सोनेलाल,सुधीर कुमार,हिरदेश कुमार, पृथ्वीराज शाक्य अन्य गाँव के लोगों को ब्लॉक गाइड कैप्टन ज्योति के द्वारा मतदाता शपथ करवायी गई। योगेश कुमार