प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे ए.आर.पी. विनोद कुमार पटेल द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन दौरान विद्यालय में विभागीय टेबलेट से बच्चों की दीक्षा एप से पढाई देख प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन.ब्लाक उपाध्यक्ष. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ -इकाई महुआ. की किया तारीफ–#
1 min readप्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे ए.आर.पी. विनोद कुमार पटेल द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन दौरान विद्यालय में विभागीय टेबलेट से बच्चों की दीक्षा एप से पढाई देख प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन की किया तारीफ–#
खुरहण्ड-09-मई
जनपद बाँदा क्षेत्र महुआ अंतर्गत, प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे, ए.आर.पी. विनोद कुमार पटेल द्वारा, सपोर्टिव सुपरविजन दौरान ,विद्यालय में , विभागीय टेबलेट से बच्चों की दीक्षा एप से पढाई देख, प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन की तारीफ करते हुए।कक्षा कक्ष में ,रूचि पुरवार सहायक अध्यापक द्वारा कराई जा रही ,पाँचवे सप्ताह की गतिविधियों को देखा और खुद प्रयोग किया।नोडल शिक्षक ,जयकिशोर यादव से साप्ताहिक गतिविधियों की जानकारी हासिल कर, बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से पढाया।मयंक शर्मा व आक्सीजन बाबा के कक्षा कक्षाओं में भी, बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से सपोर्टिव सुपरविजन करने के पश्चात, सभी अध्यापक बंधुओं को निपुण लक्ष्य सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया।एआरपी ने कहा कि, सभी शिक्षक टेबलेट का उपयोग जरूर करे।इससे बच्चों के ठहराव व उपस्थिति में गुणात्मक सुधार होगा।क्योंकि बच्चों के अंदर टेबलेट के माध्यम से पढने की जिज्ञासा उन्हें स्कूल समय से पहुँचने के लिए स्वतः अभिप्रेरित करती हैं।

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703