*उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ -बाँदा -इकाई नरैनी- की ब्लॉक अध्यक्ष- रोशनी देवी ने- अपने करिश्माई अंदाज में- क्षेत्र में- एक साथ किया दो काम- गर्मी व संचारी रोग बचाव और मतदाता जागरूकता का चलाया अभियान- कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय-#*
1 min readगर्गन पुरवा/अत्तर्रा-8-मई
लोकसभा निर्वाचन मे, बीस मई को शतप्रतिशत मतदान हो ,इस लिए सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय गर्गन पुरवा रोशनी देवी स्कूल समय के पश्चात, स्थानीय बीएलओ सुंदरी यादव के साथ निकल पडी मैदान में ,गर्गन पुरवा व पुजारी सिंह का पुरवा मे, डोर टू डोर जाकर ,मतदाताओं को मतदान करने का महत्व बताया और मतदान न करने की हानियाँ।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा इकाई नरैनी की ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी देवी ने, अपने नेतृत्व कारी कार्यशैली के अंदाज में, मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया।कार्यक्रम में मतदाताओं ने बढचढकर हिस्सेदारी निभाई और मतदान हेतु संकल्प लिया।इतना ही नहीं, अपने कर्तव्यनिष्ठा व कर्मठता के चलते ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी देवी ने सबको ,मतदाता जागरूकता के साथ – साथ,हीटबेव,लू,संचारी रोग से बचाव आदि का सुझाव सभी को दिया। इस प्रकार से आपने एक पंथ दो काज सँवारे वाली कहावत चरितार्थ कर …मतदाताओं/अभिभावकों ने किया तारीफ ।

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।