पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों व कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का खोया हुए मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सौंपा
1 min readबांदा
जनपद के थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों तथा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का खोया हुए मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द ।
विवरण- पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों तथा थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम सिकलोढ़ी के अजय कुमार, ग्राम अमवां के आरिफ खान तथा ग्राम कोर्रही के रहने वाले राजकमल द्वारा थाना बिसण्डा पर तथा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली अंजली पाण्डेय द्वारा थाना कोतवाली नगर पर अपने मोबाइल फोन के कहीं गिर जाने व काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 02.05.2024 को पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।
बरामदगी-04 अदद् खोए हुए मोबाइल फोन
मोबाइल बरामद करने वाली टीमः-

- प्र0नि0 बिसण्डा श्री श्याम बाबू शुक्ला
- उ0नि0 श्री दिलीप कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज
- उ0नि0 श्री रामरक्षा सिंह
- क0ऑ0 देवेन्द्र भारती
- कां0 सौरभ समाधिया