प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ साथ अभिभावकों का हुआ अभिनंदन
1 min readहैरिंग्टनगंज, अयोध्या।
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मेडल व शील्ड मिलने से उनके व उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी जाहिर हुई। हैरिंग्टनगंज ब्लाक के जिले की सीमा पर ग्राम नदौना में स्थापित विद्यालय ॐ शिवकली हौसला प्रसाद इंटर कॉलेज सुखदेव नगर, अति ग्रामीण परिवेश में होने के बावजूद बच्चों ने परीक्षा में सफलता के परचम को लहरा दिया है। इससे यह जाहिर हुआ कि ग्रामीण अंचल के बच्चे भी शिक्षा के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। इन्हीं बच्चों के सम्मान में विद्यालय परिवार द्वारा एक सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय परिवार के संस्थापक, प्रबंधक और संरक्षक शामिल हुए। बच्चों के सम्मान के क्रम में हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त शिखा यादव 91.33%, द्वितीय स्थान प्राप्त ज्योति 89% तथा तृतीय स्थान प्राप्त पुनीत चौरसिया 87.5% और इंटरमीडिएट में बिज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त निधि यादव 85%,द्वितीय स्थान प्राप्त शालिनी मिश्रा 77.8% तथा तृतीय स्थान प्राप्त हिमांशी मिश्रा 77.2% और कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त शालिनी चौरसिया, द्वितीय स्थान प्राप्त सलोनी और तृतीय स्थान प्राप्त संध्या आदि बच्चों का मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर, शील्ड प्रदान किया गया तथा इनके अभिभावकों का भी माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक हरिश्चंद्र दुबे ने कहा कि ग्रामीण अंचल में होते हुए भी विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने इतनी मेहनत की कि बच्चे इतने अंकों के साथ सफलता हासिल किये हैं। कार्यक्रम में ही उपस्थित विद्यालय के संरक्षक कवि अरुण कुमार द्विवेदी ने बालिकाओं के अच्छे अंक आने पर उनके सम्मान, प्रेरणा व उत्साह वर्धन के लिए बालिका शिक्षा पर एक कविता सुनाकर उनका मनोबल बढ़ाया और अगाह किया कि अगर इसी तरह गांव की बालिकाएं भी अपने घरों से निकल कर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होगीं तो फिर कोई घर नहीं बचेगा जहां पर कोई बच्ची अशिक्षित रहेगी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण धर दुबे ने उपस्थित समस्त अभिभावकों और आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए आगे भी विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक रामचंद्र दुबे के साथ-साथ विद्यालय से जुड़े व अन्य अभिभावक उपस्थित रहे। राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो
