जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा पर अन्य संगठनों ने एकतरफा एक संगठन के इशारे पर लगाया विभाग चलाने का आरोप
1 min readजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा पर एकतरफा एक संगठन के इशारे पर विभाग चलाने का आरोप
बाँदा-03-अप्रैल
05-अप्रैल को रमजान के आखिरी शुक्रवार जमात उल विदा को निर्बंधित अवकाश घोषित करने के लिए, सरकार से मान्यता प्राप्त कई शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन दिया, लेकिन 05-अप्रैल के अवकाश हेतु कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा के यहाँ से जारी पत्र में प्रतिलिपि केवल प्राथमिक शिक्षक संघ को की गई है जब कि अन्य शिक्षक संगठनो को नजर अंदाज किया गया है। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ। हमेशा एक संगठन को बढावा देने का काम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। विगत एक वर्ष से जितने भी पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी हुए हैं उनमें संगठनों के नाम पर केवल प्राथमिक शिक्षक संघ को ही प्रतिलिपि की गई है जबकि जनपद बांदा में शासन स्तर से मान्यता प्राप्त कई शिक्षक संगठन कार्य करते है और समय-समय पर वह अपनी मांगे भी रखते हैं परंतु उनकी मांगों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा कोई विचार नहीं किया जाता। इस प्रकरण को लेकर अन्य शिक्षक संगठनों मे भारी रोष है और शासन प्रशासन तक शिकायत भेजने का मन अन्य शिक्षक संगठनों द्वारा बनाया जा रहा है। शिक्षक संगठनों का मानना है कि सार्वजनिक अवकाश जैसी सूचना वाले ऐसे पत्रों/आदेशों की प्रतिलिपि समस्त मान्यता प्राप्त शैक्षिक संगठनों को होना चाहिए, जिससे समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं/शैक्षिक संगठन प्रभावित होते हों।