September 7, 2024

शिक्षकों एवं शुभचिंतकों ने स्वर्गीय सत्येंद्र द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि

1 min read
Spread the love

एआरपी सत्येंद्र द्विवेदी को दी गई श्रद्धांजलि

मिल्कीपुर-अयोध्या।

जनपद के शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय इनायतनगर के प्रांगण में स्मृति शेष एआरपी सत्येंद्र द्विवेदी को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया।इस अवसर पर शिक्षकों ने शोक सभा आयोजित किया जिसमें 2 मिनट तक मौन रहकर सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। बताते चलें कि बेहद सहज,सरल एवं शांत स्वभाव के शिक्षक रहे एआरपी सत्येंद्र द्विवेदी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया था।शनिवार को आयोजित शोकसभा में सभी शिक्षकों एवं शुभचिंतकों ने स्वर्गीय सत्येंद्र द्विवेदी को नमन करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान अपने चहेते शिक्षक को खोने का दर्द सभी शिक्षकों के चेहरे पर साफ-साफ दिखा। इस दौरान सभी लोग बेहद भाऊक और गमगीन नजर आए।स्वर्गीय सत्येंद्र द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के महिला तथा पुरुष शाखा के पदाधिकारीगण,जूनियर शिक्षक संघ मिल्कीपुर के पदाधिकारीगण व मिल्कीपुर के सैकड़ों शिक्षक , शिक्षिकाएं व शिक्षामित्र,अनुदेशक व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्टाफ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *