September 16, 2024

नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

1 min read
Spread the love

अम्बेडकर नगर

भारतीय नववर्ष पर परंपरागत कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी तेज हो गई है। नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल एवं महामंत्री दिनेश नारायण सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी टांडा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। समिति के महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि पिंगल नामक विक्रमी संवत 2081 के प्रथम दिवस पर 9 अप्रैल को सायं 5:30 से श्री हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट संयोजक पंडित राकेश मिश्रा, बजरंगी लाल सोनी, अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार साहू , राकेश कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व में मां सरयू का पूजन दुग्धाभिषेक पूरे विधि विधान से किया जाएगा । मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पावन जन्मदिवस रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को सायं 5:30 बजे से अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल, सरदार त्रिलोक सिंह ,महामंत्री दिनेश नारायण सिंह , दीपक केडिया आदि के नेतृत्व में बाल स्वरूप की भव्य शोभायात्रा श्री रामलीला रंगमंच चौक से निकलेगी । शोभा यात्रा श्री गुरु द्वारा सिंह सभा ,श्री झारखंड महादेव मंदिर छज्जापुर , श्री नवदुर्गा मंदिर फत्तू पट्टी , आदर्श जनता इंटर कॉलेज चौराहा, मीरापुर ,श्री नागेश्वर नाथ मंदिर चौक होकर मीरानपुरा,भारतीय स्टेट बैंक तिराहा ,उदासीन आश्रम ,सब्जी मंडी ,कपड़ा मंडी एवं श्री मठिया माता मंदिर के सम्मुख होते हुए परंपरागत यात्रा पूरी करके चौक पहुंचेगी ।चौक में पुलिस बूथ के सम्मुख अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल , आकाश शाह, काशीनाथ मिश्र ,संतोष कुमार अग्रवाल के संयोजक तत्व में विशाल हवन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात प्रसाद वितरण के साथ ही नव संवत्सर के स्वागत में आयोजित होने वाले समारोह का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *