September 19, 2024

Awadh Speed News

Photo imeg

भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए राम पथ पर राम भक्तों की लगी 2 किलोमीटर तक लाइन

1 min read
Spread the love

कल्याण दास ने कहा अभी तक का सबसे अद्भुत सेवा की BASS

भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए राम पथ पर राम भक्तों की लगी 2 किलोमीटर तक लाइन
Ayodhya
22 जनवरी को भव्य व दिव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद से राम से आस्था रखने वाले राम भक्तों में अपने आराध्य राम की सेवा करने का जुनून सा सवार हो गया है सभी राम भक्त अपने आराध्य राम की सेवा करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है,रामनगरी अयोध्या में राम भक्तों का ताॅता सा लग गया है प्रतिदिन लाखों राम भक्त रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं ऐसे में उनकी सेवा के लिए जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन हो रहा है, रामनगरी अयोध्या में हो रहे भंडारों में हनुमानगढ़ी के पीछे हो रहा भंडारा राम भक्तों में चर्चा का विषय बना रहा यहां राम भक्तों को 160 प्रकार का व्यंजन परोसा जा रहा था यह 12 दिवसीय श्री राम अन्न प्रसादम का आयोजन हैदराबाद की संस्था भाग्य नगर अय्यप्पा सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा था इस संस्था के 175 वॉलिंटियर्स लगातार राम भक्तो की सेवा मे निरंतर लगे रहते हैं 20 फरवरी से शुरु यह भण्डारा आज इसका भव्य समापन हुआ जिसमे हनुमानगढ़ी पूर्व गद्दीनशीन उत्तरा अधिकारी कल्याण दास ने सभी आयोजको को सम्मानित कर जय श्री राम जय हनुमान जी के जय घोस के साथ इस भव्य सेवा का समाप्ति की उनके साथ वर्तमान गद्दीनशीन के उत्तराअधिकारी महेश दास भी इस कार्यक्रम मे सम्मलित हुए l महंत कल्याण दास ने कहा की अभी तक का यह सबसे भव्य आयोजन हुआ इस समिति के अध्यक्ष राधा कृष्णा के बारे मे कल्याण दास ने कहा यही सच्चे राम भक्त है जो निःस्वार्थ रात 3 बजे तक सभी भक्तो को भोजन करा रहे है और भविष्य मे फिर किसी आयोजन होने पर मे पुनः इनको अपना पूरा सहयोग प्रदान करूंगा इस समिति के अध्यक्ष राधा कृष्णा ने कहा ये सब कल्याण दास जी के सनिध्य मे और श्री राम जी के असीम अनुकम्पा से मे राम भक्तों को लगातार अन्न प्रसादम खिलाता रहा भगवान राम की कृपा से ही यह कार्यक्रम सम्भव हो पाया लगभग 8 लाख भक्तो को मैंने भोजन कराया है जिसमे लगभग 30 लाख की लागत आई भगवान राम के भक्तो की सेवा कर के बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूॅl इस समिति अध्यक्ष राधाकृष्णा सहित सीक्रेटरी विजय भास्कर ट्रेजरर राकेश भी भगवान राम का और कल्याण दास की कृपा दोहराते दिखे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *