September 18, 2024

Awadh Speed News

Photo imeg

निर्माणाधीन सड़क में बड़े पैमाने पर धांधली, इंटरलॉकिंग कार्य में हो रहा घटिया निर्माण, सिर्फ बालू और सीमेंट का हो रहा प्रयोग, अधिकारी खामोश

1 min read
Spread the love


लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सड़क में बड़े पैमाने पर धांधली, इंटरलॉकिंग कार्य में हो रहा घटिया निर्माण, सिर्फ बालू और सीमेंट का हो रहा प्रयोग, मामला अयोध्या जनपद के नगर पंचायत कामाख्या धाम पूरे काली गोसाई कालिका नगर वार्ड नंबर 15 का मामला

नगर पंचायत के सड़क निर्माण में धांधली

रुदौली अयोध्या

मामला अयोध्या जनपद नगर पालिका और नगर पंचायत द्वारा बनाई जा रही सड़कों में ठेकेदारों से अधिकारी तक मिली भगत कर करोड़ों रुपए का खेल कर रहे हैं वही ताजा मामला मां कामाख्या धाम नगर पंचायत से जुड़ा है जहां पर लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सड़क में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई है अधिकारियों से मिली भगत करने वाले ठेकेदारों ने सड़क की इंटरलॉकिंग में सबसे घटिया सीमेंट और बालू से कार्य करवाने का मामला प्रकाश में आया है। जी हां आपको बता दें कि मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के काली गोसाई कालिका नगर वार्ड नंबर 15 में हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य में पूर्ण रूप से सीमेंट और बालू के द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसका जीता जागता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है वही जब कार्य करने वाले लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार व नगर पंचायत चेयरमेन के कहने से बालू और सीमेंट से कार्य किया जा रहा है वही अगर हम बात करें की अयोध्या जनपद में नगर पालिकाओं और नगर पंचायत द्वारा कई इलाकों में सड़क और नालियों के निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी की गयी है अगर सभी की जांच की जाएगी तो कई करोड़ रुपए की धांधली सामने आएगी। जानकारों का मानना है कि जिस तरह से इस सड़क का निर्माण नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए किया जा रहा है।इससे साफ है कि नगर पंचायत कामाख्या धाम के अधिकारियों से मिली भगत कर ठेकेदार के द्वारा लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *