सपा विधायक ताहिर खान ने लगभग 63लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
1 min readकुड़वार, संवाददाता
इसौली विधायक ताहिर खां ने लगभग 63लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। सड़क बन जाने से काफी लोग लाभान्वित होंगे।
त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डोमनपुर में पूरे मातादीन नहर के पुल से रवनियां पूरब के पूरे चित्ता तक सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास इसौली विधायक ताहिर खां ने किया। सड़क की लम्बाई 9.20किमी है।जिसकी लागत 62.74लाख रूपए सुनिश्चित हुई है। शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि इसौली विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे। विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा है।हर चौराहे व धार्मिक स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें लगाकर क्षेत्र को रोशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजघाट कुड़वार पर विद्युतीकरण कराया जा रहा है। कुड़वार श्मशान घाट पर हाईमास्ट लाइट लगाई गई है। जिससे रात में दाह-संस्कार करने में किसी को परेशानी नहीं हो। उक्त अवसर पर सपा विधानसभा प्रभारी स्वामी नाथ यादव, ब्लॉक अध्यक्ष डीके यादव,रामशंकर यादव,कफीर पठान,डा.नरेन्द्र बहादुर यादव,केशवराम यादव, गुलाम अब्बास सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। विधायक ताहिर खां कुड़वार ग्राम पंचायत के पूरे राम भद्र गांव पहुंचे जहां दो दिन पूर्व युवक रोहित ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने मृतक के पिता उमाशंकर भाई धर्मेंद्र कुमार,मां प्रेमा देवी सहित परिवार को ढांढस बंधाया और आर्थिक सहायता दी। मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलवाने की बात कही।
मनोज कुमार पाण्डेय ब्यूरो