महिला की हत्या कर उसका शव छिपाने के दो आरोपियों को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
1 min readगोण्डा। जनपद में दो साल पहले एक महिला की हत्या कर उसका शव छिपाने वाले दो आरोपियों को अदालत ने दोषी ठहराते हुये आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर 43-43 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी वर्ष 2021 को कर्नलगंज के कटरा घाट के समीप झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले में बाराबंकी जिले के अजीमनगर जहांगीराबाद के रहने वाले इस्माइल पुत्र इनायत अली तथा उसके चचेरे भाई इरफान पुत्र इशहाक निवासी गौरी बनयानी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया था। पुलिस ने विवेचना के बाद दोनों के खिलाफ हत्या व शव छिपाने की चार्जशीट दाखिल की थी। शासकीय अधिवक्ता ओम प्रकाश शुक्ला, मॉनिटरिंग सेल व थाना कर्नलगंज के पैरोकार की तरफ से मामले की पैरवी की जा रही थी। इस पैरवी के फलस्वरूप अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने इस्माइल व इरफान को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर 43- 43 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बाराबंकी जिले की कटरा थाना बड्डूपुर की रहने वाली फरीदुलनिशा की हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई थी। उसके प्रेमी इस्माइल ने अपने चचेरे भाई इरफान के साथ मिलकर पहले उसे जहर खिलाया था और फिर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। दोनों आरोपी फरीदुलनिशा का शव कर्नलगंज के कटरा घाट के समीप झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो जहर खाने से उसके मौत की पुष्टि हुई थी। महिला के शरीर पर शार्प इंजरी के निशान भी मिले थे। पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन की तो पता चला कि महिला अंतिम बार फतेहपुर गांव के इस्माइल नाम के व्यक्ति के साथ देखी गई थी।पुलिस ने इस्माइल की फोन कॉल्स की डिटेल चेक की तो पूरे मामले का राजफाश हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपी इस्माइल ने बताया था कि मृतका का पति फारुख सउदी अरब में रहता था। इसी दौरान वह महिला के संपर्क में आया। वह इस्माइल पर शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन शादीशुदा होने के कारण इस्माइल तैयार नहीं था। 12 फरवरी को इस्माइल ने महिला को शादी करने के बहाने बुलाया। महिला ने अपने बैंक से 65 हजार रुपये निकाले और इस्माइल के साथ चली गई। साथ में इस्माइल का चचेरा भाई इरफान भी था। रास्ते में दोनों ने महिला को खाने में जहर खिला दिया। जब उसकी मौत हो गई तो उसे कटरा घाट के समीप झाड़ियों में फेंककर दोनों फरार हो गए। महिला की मौत की पुष्टि के लिए हत्यारों ने उसके शरीर पर चाकू से कई वार भी किया था।