सीएचसी अधीक्षक ने आयुष्मान कैम्पों का किया निरीक्षण दिया निर्देश
1 min readमिल्कीपुर-अयोध्या।
मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई,सेवरा एवं कुचेरा में बन रहे आयुष्मान कार्ड तथा उसके कैंपों का सीएचसी अधीक्षक प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मिल्कीपुर के सीएचसी अधीक्षक ने कैंपों में बन रहे नए आयुष्मान कार्डों की प्रगति का जायजा लेते हुए उसकी समीक्षा भी किया और आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश कैंप के कर्मचारियों को दिया।चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मिल्कीपुर ब्लॉक में आयुष्मान के लाभार्थियों का लक्ष्य 27216 है जिसमें से अभी तक 15370 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।शेष लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का बनवाने के लिए स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी गांव के कोटेदार के सहयोग से प्रत्येक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बना रही है।बृहस्पतिवार को लगे आयुष्मान कैंपों में मंजनाई में 11,सेवरा में 6 तथा कुचेरा में 9 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। निरीक्षण के दौरान मजनाई कैंप में मिल्कीपुर ब्लॉक के बीसीपीएम अजय कुमार,प्रधान प्रतिनिधि कैलाश जायसवाल,पंचायत सहायक शिवानी शुक्ला,कोटेदार राजेश पांडेय,आशा संगिनी रेनू जायसवाल,आशा बहू सुषमा,रीता यादव,अरुणा एवं बृजेश पांडेय आदि मौजूद रहे।