अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाने पर समर्थकों में उत्साह
1 min readमिल्कीपुर-अयोध्या
उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक अयोध्या लोकसभा (54 फैजाबाद) पर समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों तथा पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है।जिला महासचिव बख्तियार खान,जिला सचिव राम बहादुर यादव,हाफिज फैयाज, राजकुमार शिल्पकार,विश्राम रावत आदि ने वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है। इनका कहना है कि पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एससी समुदाय से आने वाले पार्टी के वरिष्ठ,कद्दावर नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद को लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर पीडीए अर्थात पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक गठजोड़ की संकल्पना को मजबूत किया है।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो