जिया खान ने अपने कबड्डी गुरु कमल यादव को मकरसंक्रांति मे विशेष तोहफा दिया-अलशिफा के बाद 2024 मे जिया खान ने स्कूल 19 नेशनल मे चयनित होकर बाँदा को किया गौरवान्वित
1 min readजिया खान ने अपने कबड्डी गुरु कमल यादव को मकरसंक्रांति में विशेष तोहफा दिया- अलशिफा के बाद 2024 में जिया खान ने स्कूल-19 नेशनल में चयनित होकर बाॅंदा को किया गौरान्वित
बाॅंदा, 16 जनवरी
कबड्डी गुरु कमल यादव की शिष्या जिया खान के स्कूल अंडर-19 नेशनल में चयनित होने की जैसे ही सूचना बाॅंदा पहुंची, खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। कोच कमल यादव को बधाई देने वालों का ताॅंता लग गया। जहाँ उनकी शिष्या अलशिफा ने स्कूल अंडर- 17 में चयनित होकर अपने गुरु को नये वर्ष का उपहार दिया था, वहीं जिया खान ने अंडर-19 स्कूल नेशनल में चयनित होकर खिचड़ी तथा मुगौंड़ो के जायके को और भी अधिक स्वादिष्ट कर दिया।
इसी क्रम में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में भव्य सम्मान समारोह में जिया खान तथा उनकी माता जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कबड्डी कोच कमल यादव को भी हर्षोल्लास के साथ सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। सभी ने जिया खान को आगामी नेशनल के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं। जिया खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कबड्डी गुरु कमल यादव तथा माता पिता के सपोर्ट को दिया है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के अध्यक्ष रामेन्द्र शर्मा सचिव डा० इन्द्र वीर सिंह, जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव शिवकुमार गुप्ता, जिला कबड्डी ऐसोसिएशन के सचिव कमल यादव, जिला फुटबॉल ऐसोसिएशन के सचिव कौशल त्रिपाठी, बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति के संयोजक एवं पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा, मेजर मिथलेश पांडेय (प्रधानाचार्य), राजेन्द्र कुमार (प्रधानाचार्य), सुरेश कुमार ,रमेश चन्द्र, शाहिद वली खान, ज्ञान चन्द्र, मनोज कुमार, प्रवीन कुमार पांडेय, वेद प्रकाश, सतेन्द्र कुमार, जिला व्यायाम शिक्षिका (बेसिक) अमिता कुशवाहा,रामकुमार यादव, महेश गर्ग, राहुल शुक्ला, शिव प्रताप सिंह चंदेल, विक्रम कुमार, सुरेन्द्र द्विवेदी, हामिद खान, प्रदीप कुमार, दिलीप सचान आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की हैं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703