November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

तेज तर्रार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को अवैध बालू खनन माफिया दे रहे चुनौती, प्रशासन खामोश

1 min read
Spread the love

पथरी बालू खदान का अवैध खनन बटोर रहा सुर्खियां

  • नदी जलधारा में दिनरात तांडव मचा रही भारी भरकम पोकलैंड मशीनें

बांदा

जनपद के तेज तर्रार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को अवैध खनन माफिया दे रहे चुनौती पथरी खदान में अवैध खनन का खेल धडल्ले से चल रहा है जहां नदी की जलधारा में भारी-भरकम पोकलैंड मशीने दिनरात तांडव करती नजर आती है जिससे जलीय जीव जन्तु की जान का खतरा मंडरा रहा है।बताते चलें कि देहात कोतवाली क्षेत्र मे आने वाली जिले मुख्यालय से चंद किमी की दूरी पर संचालित पथरी खदान मेें होने वाले अवैध मोरम के कारोबार से जुड़ा खनन कारोबारी प्रशासन और सरकार के लिए सिरदर्द बन गया जो अवैध खनन करके अपनी तिजोरियां भर रहा है और सरकार के राजस्व को चपत लगा रहा है। खनन माफिया खनिज नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग व प्रतिबंधित मशीनों का प्रयोग नदी की धारा में करने से भी गुरेज नहीं कर रहा। खनन माफिया द्वारा लाठी और बंदूक की नोकों पर जहां ग्रामीणों को जमकर धमकाया जाता है। और जब कलम का सिपाही खबर प्रकाशित किया तो खनन माफिया और उसके गुर्गों द्वारा कलमकार को झूठे मुकदमे में फंसाने की लगातार धमकियां दी जा रही गौरतलब हो कि अब और तेजी के साथ पथरी खदान में अवैध खनन के बेला परवान चढ़ती नजर आ रही है। जिले में संचालित पथरी की खदान में खनन विभाग के सारे आदेश पट्टा धारक द्वारा खनिज नियम पैरों तले रौंदे जा रहे हैं। जिसमें पट्टा धारक एनजीटी के नियमों और प्रशासनिक सख्तियों को ठेंगा दिखाते हुए दबंगई के दम पर दिन-रात बिना किसी नियमावली के मोरम के कारोबार को बदस्तूर जारी किए है। सूबे के मुख्यमंत्री अपने एक बयान में कहा है कि अवैध खनन करने वालो की जगह सलाखों के पीछे होगी वहीं बुंदेलखंड के बांदा में संचालित पथरी खदान के खनन माफिया पट्टा धारक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी भय नहीं रखते। जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी मानक के विपरीत ट्रकों में खदान से ही ओवरलोडिंग का खेल खेला जा रहा है सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर खनन माफिया किसके संरक्षण में अवैध खनन व परिवहन कर राजस्व को क्षति पहुंचाने में कामयाब हो रहा है। आला अधिकारीयों ने साधी चुप्पी हो रहा बड़ा खेल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *