November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

रामलला की तैयारी को लेकर अनेको कार्यक्रम हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वेद पुराण शास्त्र प्रमाण ज्ञान संत रामपाल जी महाराज जी के सत्संग में देखने को मिला

1 min read
Spread the love

पूरे भारत में रामलला की तैयारी को लेकर अनेको कार्यक्रम हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वेद पुराण शास्त्र प्रमाण ज्ञान संत रामपाल जी महाराज जी के सत्संग में देखने को मिला

झालावाड़ राजस्थान

झालावाड़ राम मंदिर को लेकर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में हर गांव शहर हर जिलों में भजन संध्या अनेको कार्यक्रम किये जा रहे हैं वहीं दूसरी और जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में आध्यात्मिक सत्संग पवित्र धर्मों के पवित्र शास्त्रों के आधार पर झालावाड़ जिले की मनोहर थाना तहसील के गाँव सरेड़ी में रविवार को एक दिवसीय विशाल सत्संग समागम का आयोजन रखा गया इस विशाल सत्संग में कबीर परमेश्वर की जानकारी देते हुए बताया शिशु कबीर परमेश्वर द्वारा कुंवारी गाय का दूध पीने का वर्णन।
परमेश्वर जब पृथ्वी पर शिशु रूप में प्रकट होते हैं तो उनकी परवरिश कुंवारी गाय के दूध द्वारा होती है।
गरीब शिव उतरे शिवपुरी से, अविगत बदन विनोद। महके कमल खुशी भये, लिया ईश कूं गोद।
सात बार चर्चा करी, बोले बालक बैन।
शिव कूं कर मस्तक धरया, ला मोमन एक धैन।
गरीब अन ब्याही कूं दूहत है, दूध दिया तत्काल। पीवै बालक ब्रह्मगति, तहाँ शिव भये दयाल रामानन्द जी को पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब मिले। रामानन्द जी को 104 वर्ष की आयु में सत्य ज्ञान समझाकर तथा सतलोक दिखाया।
दोहूं ठौर है एक तू, भया एक से दोय। गरीबदास हम कारणैं उतरे हैं मघ जोय। बोलत रामानन्द जी, सुन कबीर करतार। गरीबदास सब रूप में, तू ही बोलनहार ।। पवित्र कुरान में लिखा है कबीर अल्लाह ही पूजा के योग्य हैं। वह सर्व पापों को विनाश करने वाले हैं। उनकी पवित्र महिमा का गुणगान करो – सुरत-फुर्कानि 25:58 परमात्मा पृथ्वी पर कवियों की तरह
परमात्मा अपने मुख से वाणी बोल कर साधकों को भक्ति करने की प्रेरणा करता है‌। परमात्मा भक्ति के गुप्त मंत्रों का आविष्कार करता है ‌। (ऋग्वेद मंडल नं. 9 सुक्त 95 मंत्र 2) गुरु नानक देव जी अपने गुरु कबीर साहिब की महिमा गाते हुए – अमृतवाणी कबीर सागर (अगम निगम बोध, बोध सागर) पृष्ठ 44
।।नानक वचन।।
।।शब्द।।
वाह वाह कबीर गुरु पूरा है।
पूर्ण कबीर सकल घट दरशै हरदम हाल हजूरा है।।
नाम कबीर जपै बड़भागी नानक चरण को धूरा है।। भाई बाले वाली जन्म साखी में लिखा गया विवरण स्पष्ट करता कि सन्त रामपाल जी महाराज ही वे अवतार है जिन्हें परमेश्वर कबीर जी तथा गुरु नानक देव जी के पश्चात पंजाब की धरती पर अवतरित होना था। संत रामपाल जी महाराज 8 सितंबर सन 1951 को गांव धनाना जिला सोनीपत हरियाणा प्रांत (तत्कालीन पंजाब) में अवतरित हुए। सन्त रामपाल जी महाराज का प्रचार क्षेत्र बरवाला रहा है जिसका ज़िक्र जन्मसाखी में किया है। सन्त रामपाल जी महाराज वही अवतार हैं जो अन्य प्रमाणों के साथ-साथ जन्म साखी में लिखें वर्णन पर खरे उतरते हैं। इसके अलावा भी अन्य विभिन्न देशों के भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियां हैं जो सन्त रामपाल जी महाराज पर सही खरी उतरती हैं। अधिक जानकारी के लिए जरूर सुने सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल पर सत्संग।
जिला सेवादार भगत केसरी दास व झालावाड़ से हेमदास ने बताया संत रामपाल जी महाराज जी का ज्ञान भारत ही नहीं देश विदेशों में भी ज्ञान चल रहा है संत रामपाल जी महाराज जी के सत्संग भारत के सुप्रसिद्ध चैनलों चल रहा है साथ ही संत रामपाल जी महाराज जी की अध्यात्मिक पुस्तकें जीने की राह, ज्ञान गंगा, गीता तेरा ज्ञान अमृत, भक्ति से भगवान तक, अंध श्रद्धा भक्ति खतरा ए जान, गरिमा गीता की, धरती पर अवतार, आध्यात्मिक ज्ञान का गोला ऐसी कई पुस्तकें संत रामपाल जी महाराज जी ने लिख कर जन जन तक पहुंचाई है जिससे पढ़कर समाज में आए दिन हो रहे अपराध से कुर्तियों से दहेज प्रथा से नशा व चोरी, भ्रूणहत्या से पापों से बच सके संत जी द्वारा लिखित इन सभी पुस्तकों को निशुल्क मंगवाने के लिए अपना नाम और पूरा पता इन नंबर पर व्हाट्सएप करें 8193819381 संत रामपाल जी महाराज जी की मूवीम समाज को नई राह दिखा रही है युवाओं में नैतिक भौतिक अध्यात्मिक जागरूकता मिल रही है संत जी के मंगल प्रवचन प्रतिदिन साधना टीवी पर 7:30 से 8:30 तक भी प्रसारित होते हैं साथ ही आप ऑनलाइन सत्संग सुनने के लिए फेसबुक व यूट्यूब पर स्पिरिचुअल लीडर संत रामपाल जी महाराज भी सर्च कर सकते हैं और संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाए गए सत्य ज्ञान को समझ सकते है सत्संग में केसरी दास, हंसराज दास भूरा दास और मीडिया से हेमदास झालावाड़ मनोहर थाना ने बताया संत रामपाल जी महाराज जी का विशाल सत्संग हर गांव व शहर में आए दिन होने लगे तो समाज में फैल रही सभी बुराइयों पर बहुत ही जल्द रोक लग सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *