राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा की अवकाश तालिका-2024 का जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल द्वारा किया गया विमोचन
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा की अवकाश तालिका वर्ष 2024 का जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल द्वारा हुआ विमोचन
बाँदा-
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बांदा की वर्ष 2024 की अवकाश तालिका का विमोचन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील पटेल जी के कर कमलों से संपन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय ने अवकाश तालिका को बहुत ही सुंदर, आकर्षक एवं शिक्षकों के हितार्थ बताते हुए शैक्षिक महासंघ के इस कार्य की सराहना की।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा द्वारा परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका तैयार कराई गई है जिसमें शिक्षिका बहनों हेतु विशेष अवकाश को अलग से दर्शाया गया है ।अवकाश तालिका में समस्त जिला कार्यकारिणी सदस्यों सहित ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों को भी स्थान दिया गया है । बेसिक शिक्षा परिषद सचिव महोदय द्वारा जारी संशोधित अवकाश तालिका के आधार पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अवकाश तालिका को तैयार कराया गया है। जो वर्ष भर शिक्षकों के लिए उपयोगी साबित होगी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ध्येय वाक्य “राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक, शिक्षक के हित में समाज” को भी अवकाश तालिका में स्थान दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रचलित डीबीटी , निपुण,निष्ठा ,प्रेरणा, पीएफएमएस आदि के फुल फॉर्म अवकाश तालिका को उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बना रहे हैं।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने संगठन की डायरी भेंट कर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील पटेल जी का आभार व्यक्त किया।
अवकाश तालिका के विमोचन कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के विश्वनाथ प्रताप सिंह , सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, विनोद शिवहरे, पंकज नायक, इनायत बाबू, अमरपाल सिंह राजेंद्र कुमार द्विवेदी, चंद्रप्रकाश धारिया, बबेरू ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल महामंत्री योगेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार राम प्रकाश खरे, भूपेंद्र सिंह पटेल, अनुराग सिंह, धनजय, मो मुबीन आदि सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703