October 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

दमोह के खाली चोटी से रामरथ खींच कर पहुंचाएंगे अयोध्या,इंडियन गोट टैलेंट विजेता कर रहा अनोखी यात्रा।

1 min read
Spread the love

अयोध्या

अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर मे उत्साह का माहौल हैं। रामलला टाट से निकलकर मंदिर मे स्थापित हो रहे है, तो इस बात का संकल्प लेकर वर्षों से इस दिन का इतंजार करने वाले रामभक्तों कि मुरादे भी पूरी हो रही है ऐसे में दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी बद्वी प्रसाद का भी संकल्प पूरा हो गया है। बद्वी प्रसाद ने सन् 1992 मे प्रण किया था कि जब रामलला भव्य मंदिर मे स्थापित होगे तो वह अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या तक पैदल यात्रा करेगे 11 जनवरी को रामभक्त बद्वी प्रसाद ने बिटयागढ़ के राममंदिर से दर्शन कर 500 सौ किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की थी। आज वह छतरपुर पहुंचे जहां सनातनी लोगो ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। बद्वी प्रसाद अपने बालो की चोंटी से रामरथ रस्सी से खींचकर अयोध्या जा रहे थे उनका कहना है कि वह प्रतिदिन 24 घंटे मे 50 किलोमीटर चलते है 22 जनवरी तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर अपने संकल्प की पूतिँ करेंगे एक चार पहिया मालवाहक को रथ का स्वरूप दिया गया है। उसमें केसरिया झंडा लगाए गए हैं। रथ के अंदर भगवान राम को विराजमान किया गया है। जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों के साथ बद्री विश्वकर्मा ने अपनी यात्रा प्रारंभ की थी। बटियागढ़ से अयोध्या की दूरी करीब 500 किलोमीटर है। यह यात्रा भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी खली की यह यात्रा सीधे छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम आश्रम पहुंचेगी। वहां पर हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन और आशीर्वाद लेने के बाद वह अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। खली ने बताया कि वह हनुमान जी के उपासक हैं। उन्हीं की कृपा से वह इंडिया गॉट टैलेंट और अन्य खतरनाक रियलिटी शोज में अपना प्रदर्शन कर पाते हैं बद्री विश्वकर्मा के मुताबिक करीब 20 से 25 साल पुराना संकल्प था कि जब राम मंदिर बनेगा तो मैं अपने बालों की चोटी से रथ खींचकर अयोध्या तक जाऊंगा। आज वह दिन नजदीक आ गया। एक दिन में करीब 50 किलोमीटर तक रथ खींच लूंगा और इस तरह 501 किलोमीटर की यात्रा पूरी होगी। उनका यह सपना अब पूरा होने जा रहा है। इस रथ के साथ कई और लोग भी पैदल चल रहे हैं। जय श्रीराम के जयकारों के साथ रथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *