मुख्यमंत्री नि:शुल्क बोरिंग योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से
1 min read
बीकापुर अयोध्या
विकास खंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्वाकांक्षी मुख्यमंत्री बोरिंग योजना में घोटाला किए जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। असकरनपुर निवासी हरिओम तिवारी ने मुख्यमंत्री से आनलाइन शिकायत दर्ज कर प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि लगभग एक साल पहले उसने योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करके लघु सिंचाई अभियंता के पास अपना फार्म जमा किया था।कई माह बाद घटिया गुणवत्ता की पाइप दी गई और दो हजार रूपए बोरिंग करवाने के लिए मांगा जाने लगा। पैसा न देने के कारण शिकायतकर्ता की बोरिंग नहीं कराई गई। कुछ दिनों पूर्व शिकायत दर्ज कराई तो अवर अभियंता अजय गौतम ने कार्यालय में बुलाकर जबरन यह लिखवा लिया कि आवेदक को कोई शिकायत नहीं है।इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी ने बताया कि उनके गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों ने बोरिंग योजना में आनलाइन आवेदन किया था लेकिन अभी तक किसी किसान की बोरिंग नहीं कराई गई।यह मामला बहुत गंभीर है जबकि कई ग्राम पंचायतों में बहुत ज्यादा संख्या में किसानों की बोरिंग करवाई गई है।इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मिलकर इस प्रकरण में कार्रवाई की मांग की जाएगा।