जल जीवन मिशन की थीम पर होगा ऑनलाइन क्विज का आयोजन
1 min readगोंडा
जल जीवन मिशन की थीम पर होगा ऑनलाइन क्विज का आयोजन
15 दिन में पूछे जाएंगे 20 सवाल, सर्वाधिक सही जवाब देने पर 200 प्रतिभागियों को मिलेंगे विशेष पुरस्कार
संवाददाता काशीराम मौर्य
गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के युवाओं को सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। जिला प्रशासन द्वारा जल जीवन मिशन की थीम पर ऑनलाइन क्विज कराने की घोषण की गई है। इसकी शुरुआत एक जनवरी से होगी। सर्वाधिक सही जवाब देने वाले 200 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही, जल जीवन मिशन का जनपद में ब्रांड एम्बेसडर बनने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद के विकास में आम जनमानस विशेषकर युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के अन्तर्गत जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) और फेसबुक अकाउंट पर प्रश्न जारी किए जाएंगे। इसमें, जल जीवन मिशन से संबंधित प्रश्न होंगे। 15 जनवरी तक कुल 20 सवाल जारी किए जाएंगे। सर्वाधिक सही जवाब देने वाले 200 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों के साथ विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। अन्य सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण भी कराना होगा। इसके लिए जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) और फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक गूगल फार्म जारी किया जाएगा। दिए गए लिंक (https://forms.gle/GobUMvQ9mbc8cMRd9) पर क्लिक करके आप अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इन प्रतिभागियों को केन्द्र सरकार के शहरी शिक्षण इंटर्नशिप कार्यक्रम (ट्यूलिप) के साथ जुड़कर इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण