*बुजुर्ग हमारी धरोहर~नववर्ष के उपलक्ष्य में बुजुर्ग शिक्षक मित्र व गुरू आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी के मोबाइल पर रिचार्ज कराकर किया उनका सम्मान ,मिला उनका आशीर्वाद~सोनू सिंह. ब्लॉक अध्यक्ष-महुआ. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ इकाई महुआ*
1 min readबाँदा/रायबरेली-01-जनवरी
जिन बुजुर्गों ने खुद कष्ट सह कर हमें आराम दिया, चलना सिखाया, पढ़ाया लिखाया, हमें समाज में रहने के काबिल बनाया तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके सुख-दुख पर ध्यान दें। उनकी खुशी में ही हमारा स्वर्ग है। हमें जीवन में ईमानदारी सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा करनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए रायबरेली निवासी सोनू सिंह .ब्लॉक अध्यक्ष महुआ. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ इकाई महुआ/सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय इटरा खुर्द ने रायबरेली में होने के कारण अपने पिता तुल्य बुजुर्ग गुरू आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी शिक्षा मित्र का नववर्ष के उपलक्ष्य में मुँह मीठा कराने की सोचा लेकिन अवकाश के चलते रायबरेली में होने के कारण संभव नहीं हो सका इसलिए नववर्ष के उपलक्ष्य में उनका मोबाइल रिचार्ज करके उनका सम्मान किया।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703