केंद्र सरकार के मोटर वाहन कानून में संशोधन से चालक व परिचालकों में आक्रोश,1 जनवरी,2 व 3 जनवरी तक रहेगा कार्य बहिष्कार
1 min readगोंडा।
केंद्र सरकार के मोटर वाहन कानून में संशोधन से चालक व परिचालकों में आक्रोश।
वाहन चालक व परिचालकों ने की टैक्सी,जीप,बस हड़ताल!
वाहन चालक आंदोलन कर कर रहे हैं कार्य बहिष्कार।
रोडवेज/प्राइवेट बस,जीप, टैक्सी,आटो रिक्शा के पहिए थमने से यात्री परेशान।
मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन होने से चालक व परिचालकों में आक्रोश।
अमित शाह मुर्दाबाद के लगे नारे।
रोडवेज बस कर्मियों सहित टैक्सी,जीप,आटो रिक्शा चालकों ने किया चक्का जाम।
नये मोटर वाहन कानून में वाहन चालक द्वारा दुर्घटना में अगर हुई मौत तो चालक को होगी 10 वर्ष की कारावास और 7 लाख रुपये का भारी जुर्माना।
सरकार के फैसले के विरोध में सड़क पर उतरे वाहन चालक।
1 जनवरी,2 जनवरी व 3 जनवरी को रहेगा कार्य बहिष्कार।
वाहन चालकों पर भारत सरकार द्वारा कानून संशोधन के विरोध में बहराइच में रोडवेज के वाहन चालकों ने तीन दिवसीय कर बहिष्कार का किया ऐलान।
वाहन चालकों का कहना है कि सरकार अगर ऐसा कानून लाती है तो पहले इस बात को लोगों के बीच में रखें अगर सबकी सहमति मिले तो इस कानून को पास किया जाय।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे भारत के वाहन चालक आंदोलनरत थे और चक्का जाम कर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस चक्का जाम होने के कारण आने जाने वाले लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यात्री बैरंग वापस लौट रहे हैं।
बताते चलें कि एक तरफ पूरे देश में नव वर्ष को लेकर लोग जश्न में डूबे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ वाहन चालक आंदोलन कर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।