September 8, 2024

*द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चित्रकूट धाम मंडल बाँदा का समापन समारोह दिव्यता एवं भव्यता के साथ राजकीय महारानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बाँदा के प्रेक्षागृह मे मनाया गया*

1 min read
Spread the love

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चित्रकूट धाम मंडल बाॅंदा का समापन समारोह दिव्यता एवं भव्यता के साथ ऐतिहासिक राजकीय महरानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाॅंदा के प्रेक्षागृह में मनाया गया

बाॅंदा, 31 दिसम्बर
राजकीय महरानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाॅंदा के प्रेक्षागृह में आज मंडलस्तरीय द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन कार्यक्रम का भव्यता के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त (कमिश्नर) बालकृष्ण त्रिपाठी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक (डी आई जी) चित्रकूट धाम मंडल अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं काजल तथा सखियों ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में गायक अभिषेक मिश्रा तथा बलराम यादव ने आर्केस्ट्रा की धुन में शानदार सड़क सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया तथा संगीतकार पंकज रावत ने इस प्रस्तुति में विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके पश्चात मंडलस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले राजकीय महाविद्यालय भरुआ सुमेरपुर हमीरपुर के सत्यम तिवारी तथा गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय कर्वी चित्रकूट की कोमल शिवहरे ने अपने ओजस्वी भाषण से सभी को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इसी क्रम में डा० विवेक कुमार पांडेय तथा हमीरपुर के ए आर टी ओ अमिताभ राय ने सभी को यातायात नियमों के अनुपालन के लिए विशेष रूप से जागरूक किया। इस अवसर पर महरानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाॅंदा के डा० कपिल कश्यप तथा डा० अर्पित की टीम ने फस्ट एड व सीपीआर का डेमो प्रस्तुत किया। ज्ञातव्य हो कि सड़क सुरक्षा जागरूकता में पाॅंच विभागों क्रमशः परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं लोक निर्माण विभाग का समन्वय रहता है। पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल अजय कुमार सिंह ने इस तरह के जागरुकता अभियानों के सतत आयोजन पर बल दिया वहीं कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी ने यातायात नियमों को अपनी आदतों एवं संस्कारों के रूप में अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर मंडलीय भाषण, पोस्टर तथा क्विज प्रतियोगिता के स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष ट्रक ऐसोसिएशन जयराम सिंह, अध्यक्ष बस ऐसोसिएशन संतोष पटेल, डिप्टी कलेक्टर सत्यप्रकाश, ए आर टी ओ अमिताभ राय तथा कुशल मंच संचालन कर रहे डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन को विशिष्ट सम्मान से कमिश्नर एवं डी आई जी चित्रकूट धाम मंडल बाॅंदा ने अपने करकमलों से सम्मानित किया। इनके अतिरिक्त रामेन्द्र शर्मा, अमित सेठ उर्फ भोलू, जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी बाॅंदा, डा० संदीप शुक्ला, डा० दीपाली गुप्ता, वीना गुप्ता, सी ओ ट्रैफिक जियाउद्दीन, डा० पीयूष मिश्रा (मंडलीय कोआर्डिनेटर), डा० कपिल कश्यप, डा० अर्पित, विनोद कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, सर्वेश कुमार, गंगाराम तथा पी टी ओ रामसुम्मेर यादव, टी आई संजय कुमार आदि को भी विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर आर टी ओ (प्रशासन) संत देव सिंह तथा ए आर टी ओ शंकर जी सिंह भी उपस्थित रहे।
आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने सभी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की शपथ दिलाई तथा आर टी ओ (प्रवर्तन) अनिल कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *