भाई ने दिव्यांग बहन पर चाकू से किया हमला, पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
1 min readसुल्तानपुर
देहात कोतवाली के झौवारा गांव में मायके में रह रही बहन पर भाई ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने भाई पर मुकदमा दर्ज किया है। बरुई के झौवारा गांव निवासी भुलईराम की विवाहिता पुत्री ममता (45) अपने मायके में पिता के साथ ही रहती है। वह पैर से दिव्यांग भी है। भुलई का एक बेटा श्यामू उर्फ श्याम नारायण उसके घर के एक हिस्से मे रहता है। किसी बात को लेकर श्यामू ने अपनी दिव्यांग बहन ममता पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हल्ला गोहार सुनकर आस पास के लोग पहुंचे तो वह मौके से भाग गया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे पिता भुलई राम बेटी ममता को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे तथा उसको भर्ती कर इलाज कराया है। पिता ने इसकी सूचना देहात कोतवाली को भी दी है।पिता की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने भाई श्याम नारायण उर्फ श्यामू पर मारपीट व जान माल की धमकी का नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।