अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध चलाया गया अभियान
1 min readअयोध्या
जनपद मे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध चलाया जा रहा प्रभारी अभियान, सार्वजनिक स्थानों/धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाकर आमजन से इनके कम से कम उपयोग हेतु की जा रही अपील।
आज दिनांक 27.11.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन मे अयोध्या पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों/धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध अभियान के तहत उन्हे हटवाया गया, तथा आमजन तथा धर्म गुरुओं से इनके कम से कम उपयोग हेतु अपील की गयी।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो