संविधान दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर से “समाजवादी न्याय सम्मेलन” कार्यक्रम
1 min readसंविधान दिवस पर सपा के न्याय सम्मेलन में सामन्तवाद पर भीम निषाद ने किया हमला
सुल्तानपुर
आज संविधान दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर से “समाजवादी न्याय सम्मेलन” तिकोनिया पार्क में आयोजित हुआ ।बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल प्रभारी व प्रदेश सचिव भीम निषाद ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग संविधान खत्म करने पर लगे हैं । यदि आगामी 2024 में बीजेपी जीती तो कुर्सी पर बैठना मुश्किल हो जाएगा और देश में मनुस्मृति लागू हो जाएगी । तब स्त्री और शूद्रों को पढ़ने का अधिकार खत्म कर दिया जाएगा । लोकसभा प्रभारी भीम निषाद ने कहा कि आज भारतीय संविधान खतरे में हो गया है।देश के दो मालिक प्रधानमंत्री और अमित शाह हैं अमित शाह है ,इस तरह अडानी और अंबानी का भी राज हो जाएगा । इसलिए सभी एक हो जाओ और आपसी मतभेद छोड़कर सबको समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी।उन्होंने सवाल किया कि चुनाव के पहले 56 इंच वाले ने गंगा मैया का नाम लेकर झूठ बोला । काले धन पर झूठ बोला ।आज गूगल भी बता रहा है कि झूठा कौन है । समाजवादी पार्टी ने अगड़े-पिछड़े सभी के बेटों का सम्मान दिया है ।लेकिन भारतीय जनता पार्टी मुफ्त में राशन खिलाकर लोगों को गुलाम बनने पर लगी है।लोगों की नौकरिया जा रहीं हैं, महंगाई डायन लोगों की जान ले रही है।इससे पूर्व उन्होंने वीरांगना फूलन देवी और जमुना प्रसाद निषाद के साथ हुए घटनाक्रम का भी जिक्र किया और सामंतवाद पर जमकर प्रहार किया । उन्होंने एक सवाल में कहा कि बहुजन समाज पार्टी दगा कारतूस हो गई है । वह भाजपा की आगे घुटने टेक दी है । हर समस्या से समाजवादी पार्टी ही मुकाबला करने में सक्षम है।उन्होंने मौजूद भीड़ से सवाल किया कि चुनाव के पहले 69000 शिक्षक भर्ती में 19 हजार वंचित वर्ग की सीट को खाने वाली भाजपा सरकार की चोरी पकड़ी गई है । अभी तक उन सीटों का हिसाब नहीं हुआ है ।भारतीय जनता पार्टी ने पीडीए समाज के मेधावी बच्चों का गला दबाकर उनकी नौकरी छीनी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में अयोध्या में हिंदुत्व का उन्माद पैदा करेगी। बीजेपी के पास पैसा है, मीडिया है । वह सुबह से शाम तक टीवी पर ही धर्म की चीजों को दिखाकर हिंदू उन्माद पैदा करेंगे ।उन्होंने आह्वान किया कि समाज के लोग टीवी बंद कर दें ।जिससे असली मुद्दे से ध्यान ना भटके। इस मौके पर पूर्व एमएलए भगेलू राम, अरुण वर्मा, जिलाध्यक्ष रघुबीर यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल, महासचिव सलाहुद्दीन अहमद, प्रदेश सचिव एडवोकेट अच्छेलाल यादव,राज बहादुर बिंद,ऊषा यादव,जिप सदस्य राधे कांत यादव, सपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष देवता दीन निषाद,भदोही सांसद के पुत्र उमेश चन्द बिंद,राहुल गौतम, सूर्य लाल गौतम, अच्छे लाल एडवोकेट,श्री राम निषाद, राम सूरत प्रजापति,राम चन्द्र, सचिन यादव, दुर्गा प्रसाद आदि रहे।