अधिकरियों के आदेशों को दरकिनार कर अध्यापक ने नहीं ज्वाइन किया विद्यालय
1 min readकर्नलगंज,गोण्डा।
उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ होती दिख रही है,जहां कर्नलगंज क्षेत्र में दो माह पहले अधिकारी के किये गए सरकारी आदेश को दरकिनार कर मातहत अध्यापक ने विद्यालय ज्वाइन नहीं किया। जिससे शासन प्रशासन की निरंकुश कार्यशैली उजागर हो रही है।
पूरा मामला शिक्षा क्षेत्र कर्नलगंज के प्रायमरी विद्यालय जगन्नाथ पुरवा से जुड़ा है। जारी आदेश के मुताबिक उच्च० प्रा० विद्यालय कंजेमऊ में विगत दो वर्ष से सम्बद्ध अध्यापक इरफान अहमद का खंड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज द्वारा विगत 26 सितंबर 2023 को क्षेत्र के अपने मूल विद्यालय प्रा० विद्यालय जगन्नाथ पुरवा हेतु अनुमोदित किया गया था,लेकिन करीब दो माह बीतने के बाद भी अभी संबंधित अध्यापक ने सरकारी आदेश के क्रम में कोई योगदान ना करके उक्त आदेश को हवा हवाई साबित कर दिया है। बात यहीं खत्म नहीं हो जाती बल्कि आमजन मानस में इन दिनों यह भी यह बात भी व्यापक चर्चा का विषय बनी हुई है कि उक्त विद्यालय हेतु अनुमोदन करने वाली खंड शिक्षा अधिकारी भी अपने आदेश का अनुपालन कराने में विफल साबित हो रहीं हैं। मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।