निपुण लक्ष्य एसेसमेंट कक्षा-01-से -03-की जिम्मेदारी निभाएंगे अभिषेक कुमार व गायत्री गुप्ता होनहार प्रतिभावान डीएलएड प्रशिक्षु डाएट बाँदा
1 min readबाँदा-26-नवंबर
आगामी 29 नवंबर को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का निपुण लक्ष्य एसेसमेंट करने की हेतु अभिषेक कुमार व गायत्री गुप्ता को तिंदवारी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खजुरी व महुआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-2 की मिली जिम्मेदारी।आप दोनों होनहार डीएलएड प्रशिक्षु है।डाएट मेंटर संदीप शुक्ला के सानिध्य में शिक्षा के क्षेत्र में नित नूतन तरीक़े से आगे बढ रहे हैं।आपने अपने विद्यालय प्रमुखो से अनुरोध किया है कि प्रत्येक दशा में 29-नवंबर को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703