*उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की कार्यकारिणी ने जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत के नेतृत्व में भव्यता के साथ मनाया संविधान दिवस कार्यक्रम*
1 min readजनपद- बांदा
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बांदा जिला कार्यकारिणी द्वारा संविधान दिवस मनाया गया । इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तैलीय मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया ।महामंत्री सुगंधा और उपाध्यक्ष प्रज्ञा त्रिवेदी ने संविधान की उद्देशिका को पढ़ा। उपाध्यक्ष रश्मि, संगठन मंत्री अर्चना वर्मा, कोषाध्यक्ष रानी , जयंती , नौरीन भी मौजूद रही।सभी ने शपथ लिया कि हम सच्ची श्रद्धा के साथ संविधान का सम्मान व नियमों का अनुपालन करेंगे। जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत ने जानकारी दिया कि संविधान दिवस को मनाने के फैसले के पीछे इसके निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम जुड़ा है। दरअसल, साल 2015 में डॉ. भीमराव अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस तारीख को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था। इस फैसले के बाद से प्रति वर्ष 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय कानून दिवस (National Law Day) के रूप में भी जाना जाता है। संविधान दिवस पर सभी बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703