नवाचारों के प्रयोग से शिक्षण होगा सुगम-निखिल सिंह
1 min readनवाचारों के प्रयोग से शिक्षण होगा सुगम-निखिल सिंह
मिल्कीपुर-अयोध्या।
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया की मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नऊवा ढाक में खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर रिचा सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।नोडल शिक्षक अजय गुप्ता के निर्देशन में शुरू हुई बैठक में विकासखंड मिल्कीपुर के अंग्रेजी एआरपी निखिल सिंह ने पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए फाइव पॉइंट टूलकिट का उपयोग,निपुण लक्ष्य ऐप पर लॉगिन और उपयोग,प्रेरणा पोर्टल से डिजिटल संदर्शिका के अनुसार शिक्षण, निपुण भारत मानिटरिंग सेंटर का उपयोग,यूटयूब के माध्यम से शासन द्वारा भेजे गए वीडियो और प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार से बताते हुए नवाचारों के प्रयोग से शिक्षण कार्य करने के बारे में भी बताया।
बैठक में शिक्षक संकुल क्रमशः सचिपूर्णा सिंह,अजय द्विवेदी, विजय कुमार यादव, डॉ अनिल कुमार चौरसिया व सरोज बिंद ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया।
बैठक में प्राथमिक विद्यालय देवरिया से हेमलता पटेल, प्राथमिक विद्यालय गोठवारा से अमिता शर्मा, प्राथमिक विद्यालय करमडॉडा से सचीपूर्णा सिंह,कंपोजिट विद्यालय तरमा से सरोज, प्राथमिक विद्यालय सफ़दरभारी से अजय द्विवेदी,पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया से बेनजीर बेगम आदि के द्वारा प्रस्तुत किए गए टीएलएम की सभी ने सराहना किया।बैठक का संचालन डॉ अनिल कुमार चौरसिया तथा अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका किरन यादव ने किया।बैठक में उमेश कुमार ने व्यवस्थापक की भूमिका अदा किया। शिक्षषण संकुल बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएंं, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे।