सड़क निर्माण में हुआ बड़ा घोटाला, जूते की ठोकर से उखड़ गई सड़क ठेकेदार पर बिफरे ब्लाक प्रमुख
1 min readजूते की ठोकर से उखड़ गई सड़क
ठेकेदार पर बिफरे ब्लाक प्रमुख
ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने रूकवाया सड़क निर्माण
सुल्तानपुर
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के महुली गांव में पीडब्लूडी विभाग से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।सड़क निर्माण कार्य के लिए सुपर कंट्रक्शन ने ठेका लिया है। ग्रामीणों ने इस सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत ब्लाक प्रमुख को दी थी। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख मौके पर पहुंचे।जूते से सड़क को जब उन्होंने रगड़ना शुरू किया तो गिट्टियां उखड़ने लगीं। इसके बाद ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ठेकेदार को खरी खोटी सुनाने लगे और पूछा कि क्या इसी तरह सड़क बनती है।ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। इसके बाद शिवकुमार सिंह ने विभाग के अधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी दी।शिवकुमार सिंह ने फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य को रोक कर पहले गुणवत्ता में सुधार लाएं। मैं इसकी शिकायत चीफ इंजीनियर से करूंगा।इसके पूर्व सुपर कंट्रक्शन ने हेमनापुर और इसौली से देवरा तक घटिया सड़क निर्माण कार्य किया है।जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से की है।
रिपोर्टर – अखिलेश सिंह