आवास दिवस पर लाभार्थियों को सौंप गई प्रधानमंत्री आवास की चाबी।्
1 min readपरिषदीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम।
बीकापुर अयोध्या
विकासखंड बीकापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बुधवार को आवास दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत असकरनपुर तथा ग्राम पंचायत कल्याणपुर चकडुहिया में उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया। ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा तथा खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव की उपस्थिति में जहां आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गृह प्रवेश करवाया गया। वहीं दूसरी ओर दोनों ग्राम पंचायत में लाभार्थियों को समारोह पूर्वक आवास की चाबी सौंप कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान कल्याणपुर चक डुहिया मे पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम मे कंपोजिट परिषदीय विद्यालय कुढा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित अन्य सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्सव मय बना दिया। ब्लॉक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान गण अनीश फातिमा, आशा देवी, अजय तिवारी, मोहम्मद नफीस सुनील कुमार, सुभाष वर्मा के अलावा सचिव गण शुभम शुक्ला एवं धनंजय मौर्य मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखंड बीकापुर में प्रधानमंत्री आवास का रिकॉर्ड 1005 आवंटन किया गया है। जिसके चलते अयोध्या जनपद में बीकापुर विकासखंड में आवास दिवस के अवसर पर लाभार्थियों के चेहरे पर स्पेशल मुस्कान दिखाई पड़ रही है। उन्होंने प्रत्येक लाभार्थी को आवास की चाबी तथा एक सहजन का पौध उपहार स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी बद्रीनाथ पांडे तथा अवनीश शुक्ला ने किया। ब्लॉक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी द्वारा कंपोजिट विद्यालय कुढा का भी निरीक्षण किया गया। बच्चों के पठन पाठन की गुणवत्ता परखी तथा संचालित किए जा रहे स्मार्ट क्लास को भी देखा। शिक्षकों द्वारा विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराए जाने की मांग की गई। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामा शंकर, अखिलेश कुमार पाल, तिलकराम सहित लाभार्थियों के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।