बीकापुर तहसील क्षेत्र के खजुरहट गोला बाजार में फलाहारी मौनी बाबा का भव्य स्वागत
1 min readअयोध्या।
बीकापुर तहसील क्षेत्र के खजुरहट गोला बाजार में फलाहारी मौनी बाबा का भव्य स्वागत किया गया।
गोला बाजार में मिल्कीपुर मोड़ पर फलाहारी बाबा मौनी महाराज गौरीगंज वाले बाबा का ग्रामीणों द्वारा उनके आगमन पर अंगवस्त्र व फूल माला से स्वागत किया गया। आपको बता दें कि फलाहारी बाबा मौनी महाराज जी का आज पूरे गुलजार तिवारी में धार्मिक कार्यक्रम में जाते समय गोला बाजार मिल्कीपुर मोड़ पर श्रद्धालुओं द्वारा उनका स्वागत और माल्यार्पण कर अंग वस्त्र धारण करवा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजीव तिवारी, बब्बन तिवारी, पवन तिवारी, राहुल तिवारी, भारत राम तिवारी, आनंद प्रकाश तिवारी, अवधेश पांडे, राहुल तिवारी आदि लोगों द्वारा मौनी महाराज का फूल माला व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो