ग्राम प्रधान अहमदी खातून ने दर्ज़ करवाया सभी अभिलेख चोरी होने का फ़र्ज़ी मुकदमा
1 min readशासन के निर्देश पर जिलाधिकारी महोदया, सुल्तानपुर के आदेश पर बड़ी कार्यवाही की तरफ रुख करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी
स्पष्टीकरण मिलने पर गिर सकती है गाज, जाँच के पांच दिन बाद ग्राम प्रधान अहमदी खातून ने दर्ज़ करवाया सभी अभिलेख चोरी होने का फ़र्ज़ी मुकदमा
कादीपुर/सुल्तानपुर
आपको बता दे की दिनांक:- 20-2-2023 की शिकायत पर दिनांक:- 8-9-2023 को जिला प्रशिक्षण अधिकारी ग्राम्य विकास संस्थान ने मौके पर आकर ग्राम प्रधान अहमदी खातून, व ग्राम पंचायत सचिव से जाँच के सम्बन्ध मे अभिलेख मांगा तो उक्त लोगो ने बताया की सभी अभिलेख चोरी हो गये है तो उन्होंने एफ आई आर की कापी मांगी तो किसी ने भी नही दिया, मुकदमा दर्ज़ न होने का हवाला दिया, शिकायत के अनुसार जाँच अधिकारी ने मौके पर जाकर जाँच किया तो जाँच मे बड़ी अनियमित्ता के साथ साथ बिना काम कराये पैसा ख़ारिज कर लेना भी पाया जैसे पशु टीन सेड, न बनना पैसा ख़ारिज हो जाना, आपात्र लोगो को आवास देना, फ़र्ज़ी बिल बाउचर लगाकर पैसा खारिज कर लेना, ठेकेदार के खाते मे मनरेगा की मजदूरी खारिज करना, अमृत सरोवर, तालाब चकरोड़, आदि मे बिना पूरा कार्य किये पैसा ख़ारिज कर लेना आदि, जाँच मे फसता देख जाँच होने के ठीक पांच दिन बाद दिनांक:-13-9-2023 को ग्राम प्रधान अहमदी खातून ने दिनांक:-2-3-2023 को सभी अभिलेख चोरी होने का हवाला दिया और चोरी होने के ठीक 6 माह 11 दिन बाद जानकारी पर की बात कही यानी दिनांक:-3-9-2023 की सुबह जानकारी होने पर दिनांक:-13-9-2023 को कोतवाली कादीपुर मे फ़र्ज़ी मुकदमा लिखवा दिया, लिखवाने के बाद लगातार फसती नजर आ रही है। जाँच की आख्या मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार पटेल से मांगा स्पष्टीकरण, स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर परीक्षणोपरांत गुण दोष के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन,