मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवंबर को अयोध्या के दौरे पर
1 min readअयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवंबर को अयोध्या के दौरे पर, बड़ा भक्तमाल पीठाधीश्वर रहे साकेत वासी महंत राम शरण दास के 49वी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, बड़ा भक्तमाल में स्थापित सीताराम जी को सोने का मुकुट व छत्र करेंगे अर्पण, अजमेर के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है स्वर्ण जणित मुकुट और छत्र, दोपहर में पहुंचेंगे सीएम योगी, राम लला हनुमानगढ़ी का भी करेंगे दर्शन पूजन।