बसस्टॉप कर्नलगंज सहित भीड़भाड़ वाले आठ प्रमुख स्थानों पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा
1 min readकर्नलगंज कस्बे की सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
बसस्टॉप कर्नलगंज सहित भीड़भाड़ वाले आठ प्रमुख स्थानों पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा।
कर्नलगंज,गोण्डा
तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज में होने वाली गतिविधियों समेत अपराधियों की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे से होगी। इसके लिए कस्बे के भीड़भाड़ वाले आठ प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कर्नलगंज बसस्टॉप चौराहे पर चार कैमरा, हुजूरपुर मोड़ पर तीन कैमरा, मौर्यनगर चौराहे पर तीन कैमरा, कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर दो कैमरा, शहीद मर्द बाबा के पास रेलवे क्रॉसिंग पर दो कैमरा, घंटाघर चौक पर तीन कैमरा, सर्वामाई स्थान चौराहे पर तीन व यतीमखाना तिराहे पर तीन कैमरा लगाया गया है। बताया जाता है कि कर्नलगंज कस्बे में होने वाली गतिविधियों समेत अपराधियों पर नजर रखने में कैमरे से मदद मिलेगी। अभी तक हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो जाते थे,घटना के बाद भी अपराधियों की धरपकड़ में परेशानी होती थी। लेकिन सीसीटीवी कैमरा लगने से घटनाओं के खुलासे में भी सहूलियत मिल सकेगी।