*नौनिहाल बच्चों के भविष्य के लिए काम करनेवाले स्कूल महानिदेशक विजय किरन आंनद जी एक देवपुरुष-जनपद बाँदा के क्षेत्र महुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड के शिक्षकों का आनलाईन उपस्थिति के लिए पूरा समर्थन-टेबलेट दिया जाय आनलाईन हाजरी के लिए तैयार*
1 min read
बाँदा-20-नवंबर –
आक्सीजन बाबा -रामकृष्ण अवस्थी शिक्षा मित्र जो हमेशा अपने आपको बेसिक शिक्षा का सुदामा मानते हुए स्कूल महानिदेशक विजय किरन आंनद जी को देवपुरुष मानते हैं और इनके उज्जवल भविष्य के लिए कई बार खुद अनुष्ठान कर चुके हैं।आपका मानना है कि आपकी बदौलत बेसिक शिक्षा मे अभूतपूर्व सुधार हो रहा है,जो कमियाँ हैं आनलाईन उपस्थिति से दूर होने की संभावना है। अभिभावक भी आपके प्रशंसक हैं। आक्सीजन बाबा ने आनलाईन उपस्थिति का किया समर्थन यदि हम सही है तो आनलाईन उपस्थिति का विरोध क्यों ? कहीं यह भय तो नहीं ,बच्चे कम ,उपस्थिति ज्यादा ,मध्यान्ह भोजन का सच आ जाएगा सामने या ससमय उपस्थिति में लग जाएगी पाबंदी।अब समय आ गया है टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही नौनिहालों का भविष्य सुधर सकता है क्योंकि इसके प्रति बच्चों का रूझान अधिक है।हम सरकार के नौकर हैं मालिक नहीं हमें सरकार के नीतियों के साथ सांमजस्य बनाना होगा।सरकार चाहे तो, गिरोहबंद होकर नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय करने की कार्यवाही कर सकती है।कुछ लोगों के मुँह से सुनने में आ रहा है कि विद्यालय दूर है समय से कैसे पहुंच पायेंगे।ये सरकार की समस्या नहीं सरकार आवास भत्ता घर में रहने के लिए नहीं देती ।पहले की अपेक्षा अब विद्यालयों में काफी संसाधन हैं। पहले के समय में गुरूजन विद्यालय में रूकते थे और दिन में किन्हीं कारणों से बच्चा स्कूल नहीं आ पाता था उसे रात में विद्यालय बुलाकर पढाते थे।जिससे ड्राप आउट बच्चों का समाधान बखुद होता था।फेसबुक व्हाट्सएप चलाने के लिए नेटवर्क आता है टेबलेट के लिए नेटवर्क का रोना उचित नहीं।पहले टेबलेट लीजिए बाद में सांमजस्य बनाकर आ रही समस्याओं को पटल पर रखा जाना चाहिए।