अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बाँदा ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती भव्यता के साथ मनाई
1 min readअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बाॅंदा ने वीरांगना महरानी लक्ष्मी बाई की जयंती मनाई
बाॅंदा, 19 नवंबर,
बुन्देलखण्ड क्षेत्र की महान वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती,, अ॰भा॰क्षत्रिय महासभा बांदा के तत्वाधान में, श्री सूर्यपालसिह चौहान के आवास शान्ति नगर बांदा में मनाई गई।
महारानी लक्ष्मीबाई जी के जीवन वृत पर संगोष्ठी हुई, इसी के साथ फरवरी 2023 में होने वाले विराट क्षत्रिय सम्मेलन पर चर्चा करते हुये, कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री अजय सिंह गौर,एस, के, सिह, आदि ने कहा की महासभा की प्रवर समिति की आगामी बैठक में समारोह की वृहद योजना बनाई जायेगी।
सर्वश्री नरेंद्र सिह परिहार, सूर्यपालसिह चौहान, कैप्टन एस, बी, सिह, छत्रपाल सिह,पतराखन सिह चंदेल,संजय सिंह,
अजय सिंह गौर, एस, के,सिह आदि ने महारानी लक्ष्मीबाई जी के वलिदान को प्रेरणास्पद बताया, सभी ने महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर श्रद्धासुमन समर्पित किये।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703