January 12, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

विशनपुर माफी गौशाला में जिम्मेदारों की लापरवाही का दंश झेल रहे बेजुबान

1 min read
Spread the love

विशनपुर माफी गौशाला में जिम्मेदारों की लापरवाही का दंश झेल रहे बेजुबान

गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला।

अधिकांश गौशाला मवेशियों की बन चुकी है कब्रगाह।

गोण्डा।

जिले के इटियाथोक विकास खंड में एक ऐसी भी गौशाला है जहां ना बिजली है ना पानी और बाउंड्री वॉल भी नहीं है। चौकीदार भुखमरी के कगार पर हैं,फिर भी गौशाला का संचालन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि यह नजारा कहीं और का नहीं बल्कि विकासखंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत विशुनपुर माफी का है।योगी सरकार के आदेशों के क्रम में किसानों को छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में स्थाई व अस्थाई गौशाला का आधा अधूरा निर्माण कराया गया है। अधिकांश गौशाला मवेशियों की कब्रगाह बन चुकी है। कारण यहां जानवरों के लिए समुचित प्रबंध नहीं है। ग्राम पंचायत विशुनपुर माफी में बाउंड्री वाल ना होने के कारण अधिकांश जानवर आसपास के गांव के किसानों की फसल को चट कर जाते हैं। इस गौशाला में जानवरों को पानी पिलाने के लिए सबमर्सिबल नहीं है,जिसका मुख्य कारण बिजली का अभाव बताया जा रहा है।जिससे गौशाला में जानवर बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस गौशाला के चौकीदार राम चंदन ने बताया कि गौशाला में 65 गोवंश मौजूद हैं। नवंबर का महीना आधा बीत चुका है,ठंड की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन अभी तक जानवरों को ठंड से बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं।बाउंड्री वाल न होने के कारण गौशाला से जानवर इधर उधर जाकर किसानों का खेत चर रहे हैं।जिससे किसान यहां आकर बवाल करते हैं। उनका कहना है कि चार माह हो गए मुझे वेतन नहीं मिला है। यदि बाउंड्री वाल, बिजली,पानी की समुचित व्यवस्था ना कराई गई तो यहां काम करना मुश्किल हो जाएगा। सबसे खास बात यह है कि विकासखंड क्षेत्र में इतनी गौशाला होने के बाद भी छुट्टा जानवरों से किसान पूरी तरह से पस्त हो चुका है। यही नहीं यह जानवर लोगों की जान के दुश्मन बन चुके हैं।इनकी वजह से लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं।हालांकि जिला प्रशासन इन जानवरों से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए कई बार डेडलाइन निर्धारित कर चुका है।फिर भी कस्बा से लेकर ग्रामीण अंचलों में किसानों के खेतों को चट करते जानवर किसी भी समय देखे जा सकते हैं। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन का कहना है कि ब्लॉक क्षेत्र में कुल पांच गौशालाएं संचालित हैं।ग्राम पंचायत बिशनपुर माफी के गौशाला का प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है,लेकिन यदि ऐसा है तो उसकी जांच कराई जाएगी और सम्पूर्ण तथ्यों की जांच कराने के बाद समस्या का समाधान कराया जायेगा। खंड विकास अधिकारी से वार्ता करने हेतु उनके सीयूजी नंबर पर जब संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *