प्राथमिक विद्यालय नंदवारा मे जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा/प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह राजपूत द्वारा सभी रसोइयों को दीपोत्सव पर्व पर अंगवस्त्र, मिठाई व नकदी देकर उन्हें खुशियाँ देने का सराहनीय कार्य किया-साथ ही अपने समस्त स्टाफ व एस एम सी अध्यक्ष को भी उपहार देकर सम्मानित किया
1 min readनंदवारा-10-नवंबर
प्राथमिक विद्यालय नंदवारा महुआ, जिला- बांदा में आज उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष/प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह राजपूत ने विद्यालय की गरीब रसोइयों के चेहरे पर मुस्कान लाने का सराहनीय कार्य किया है।उन्हें अंगवस्त्र, मिठाई,यथाशक्ति नकदी भेंटकर उनके दीपावली त्यौहार मे रौनक लाने का काम किया। रसोइया हुई खुश ,इतना ही नहीं सभी बच्चों को इनके द्वारा बताया गया कि दीपावली का पर्व क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में निबंध लिखा कर बच्चों को जानकारी दिया । साथ ही सभी बच्चों को पटाखों से दूर रहने की सलाह दी गई, इन्होंने अपने विद्यालय की अन्नपूर्णा माता सरोज, रामलली, रानी,रसोईयों को उपहार देने के साथ साथ खुद मिठाई खिलाकर छोटे बडे ऊँच नीच का भेदभाव मिटाने का पूरा प्रयास किया । अंत मे हर कदम पर इनका साथ देने वाले इनके विद्यालय के समस्त शिक्षक साथी मोहम्मद वसीम स.अ.,मंजू स.अ., अनंतराम समा. शि.मि. विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष महोदया श्रीमती शिवकुमारी और प्रेरणा साथी राजकुमार को भी जिलाध्यक्ष/प्रधानाध्यापिका द्वारा उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।समस्त स्टाफ ने बच्चों के साथ मिलकर रंगोली बनाई, दीपक जलाया और प्रसाद बांटकर धनतेरस और दीपावली की आपस सभी ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं सभी को दी।
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703