एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते किया गिरफ्तार,घर पर खंगाला मकान का दस्तावेज
1 min readलखनऊ
घूसखोर लेखपाल के घर पहुंची एंटी करप्शन टीम, वीडियोग्राफी के साथ खंगाला मकान दस्तावेज जुटाए
एंटी करप्शन टीम घूसखोर लेखपाल के घर पहुंची। वीडियोग्राफी के साथ मकान खंगाला। दस्तावेज जुटाए। एक लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
राजधानी लखनऊ में एक लाख रुपये की घूस लेते पकड़े गए लेखपाल के घर एंटी करप्शन टीम पहुंची। रायबरेली के लालगंज स्थित घर पर बृहस्पतिवार को टीम ने छापेमारी की। टीम ने घर के भीतर सर्च अभियान चलाकर संपत्ति का ब्योरा जुटाया। टीम ने मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में तलाशी की गई। वीडियोग्राफी भी कराई गई। बीते शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने लखनऊ की सदर तहसील में तैनात लेखपाल राजू सोनी को कमता स्थित एक जमीन की पैमाइश और रिपोर्ट लगाने के नाम पर एक लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। आरोपी लेखपाल के विरुद्ध एंटी करप्शन टीम ने विभूतीखंड थाने में केस दर्ज कराया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
टीम ने पैतृक आवास पहुंचकर छानबीन की
मामले को लेकर बृहस्पतिवार की दोपहर को एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक उदयराज मिश्रा व सब इंस्पेक्टर अरुणेश कुमार गुप्ता कोतवाली पहुंचे और स्थानीय पुलिस बल के साथ राजू सोनी के महेश नगर मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पहुंचकर छानबीन की। उस समय घर में केवल आरोपी लेखपाल का भतीजा ऋषि सोनी मौजूद था।
टीम के साथ पुलिस बल मौजूद रहा
टीम ने मोहल्ला निवासी सुरेश कुमार चौधरी और राष्ट्रीय सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमन वर्मा को गवाह बनाकर पूरे घर की तलाशी ली। करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई से मोहल्ले तथा नगर में हड़कंप मचा रहा। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि टीम के साथ सब इंस्पेक्टर अर्चना सहित पुलिस बल मौजूद रहा।