रामजानकी चतुर्भुजी मंदिर के आसपास गंदगी का साम्राज्य, जिम्मेदार मौन
1 min readठा० रामजानकी चतुर्भुजी मंदिर के आसपास गंदगी का साम्राज्य, जिम्मेदार मौन
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला बालकराम पुरवा में गोंडा लखनऊ राज्य मार्ग के किनारे ठाकुर रामजानकी चतुर्भुजी मन्दिर स्थापित है। जिसके प्रशासक जिलाधिकारी गोण्डा/उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हैं। फिर भी मंदिर के आसपास गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। मालूम हो कि यहां लगभग आठ माह पूर्व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का आगमन हुआ था। जिस पर आसपास की साफ-सफाई कराई गई थी। उसके बाद कोई झांकने तक नही आया है। जिससे मन्दिर के आसपास गंदगी की भरमार है। वहीं सड़क के किनारे लगा कूड़े का ढेर सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रहा है। जबकि कूड़े के ढेर व गंदगी की वजह से मोहल्ले में बीमारी फैलने की प्रबल आशंका है। होली पर्व पर इसी मार्ग से जुलूस निकलता है। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्र देकर सफाई कराने की मांग की है,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि जांच कराकर कार्यवाही के लिये संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।