पुलिस द्वारा माइक्रो फाइनेंस ब्रांच मे चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 01 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readअयोध्या

थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या पुलिस द्वारा माइक्रो फाइनेंस ब्रांच मे चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 01 नफर शातिर अभियुक्त को चोरी किये गये 4,60,000 रूपये के साथ किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बीकापुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के नेतृत्व में बीकापुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.04.2025 को कस्बा बीकापुर स्थित बेल स्टार माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड जो कि समूह लोन देती है, की ब्रांच से चार लाख साठ हजार रुपये चोरी हो जाने के सम्बंध में ब्रांच मैनेजर द्वारा पंजीकृत कराये गये अभियोग का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त आदित्य प्रताप सिंह पुत्र स्व0 दिलीप कुमार सिंह नि0 ग्राम सिकंदरपुर थाना सम्मनपुर जनपद-अंबेडकर नगर उम्र 23 वर्ष जो कि ब्रांच का अकाउंटेंट ही है, से शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त आदित्य को समय करीब 12.47 बजे उसके ग्राम सिकन्दर पुर थाना सम्मनपुर जनपद अंबेडकर नगर से गिऱफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 83/25 धारा 305/317(2) बीएनएस का वांछित अभियुक्त है । जिसे आज समय से मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त कर मण्डल कारागार जनपद अयोध्या भेज दिया गया है । ।
अभियुक्त के पास से बरामदगी—4,60,000 रूपये
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
1.प्र0नि0 श्री लालचन्द्र सरोज थाना कोत0बीकापुर जनपद अयोध्या
2.निरीक्षक श्री गौरीशंकर पाल थाना कोत0बीकापुर जनपद अयोध्या
3.उ0नि0 श्री अविनाश त्रिपाठी थाना कोत0बीकापुर जनपद अयोध्या
4.हे0का0 जितेन्द्र कुमार थाना कोत0बीकापुर जनपद अयोध्या
5.का0 शिवानन्द पासवान थाना कोत0बीकापुर जनपद अयोध्या
6.का0 रोहन सिह थाना कोत0बीकापुर जनपद अयोध्या