रोशनी देवी बनी ब्लॉक अध्यक्ष नरैनी
1 min readरोशनी देवी बनी ब्लॉक अध्यक्ष नरैनी
अतर्रा -23 मार्च
जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बांदा सुधा सिंह राजपूत के नेतृत्व में रामलीला रोड अतर्रा में ब्लॉक अध्यक्ष नरैनी रोशनी देवी सहित ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी को प्राधिकार पत्र वितरण किया गया।
संगठन का प्राधिकार पत्र,एक दूसरे को अक्षत हल्दी का मस्तक पर तिलक लगाकर व माला पहनाकर सभी का सम्मान किया गया।
आज की विशिष्ट अतिथि अमिता कुशवाहा जिला व्यायाम शिक्षिका को बैच लगाकर तथा माला पहनाकर नरैनी ब्लॉक महामंत्री रंजना सिंह ने स्वागत किया।
अमिता कुशवाहा जिला व्यायाम शिक्षका ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिला निर्भर नहीं है वह हर मामले में आत्मनिर्भर है और स्वतंत्र है और सब कुछ करने में सक्षम भी है ।इसी क्रम में जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति है ,सम्मान है ,नारी गौरव है , अभिमान है । नींव तो अपना खाका खुद खींचती है ,उसे किसी इमारत के बनाने की कवायद नहीं होती है ।
एक अच्छी शिक्षिका एक मोमबत्ती को तरह होती है ..वह दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए स्वयं जल जाती है हम सभी को एक अच्छे शिक्षक की भूमिका में रहना चाहिए ।सभी को रोशनी देवी में जिलाध्यक्ष की अनुमति से संगठन की नीतियां बताई और उसके पालन के लिए सभी ने संकल्प लिया ।
मौके पर कार्यक्रम में मौजूद किरण राजपूत मीडिया प्रभारी ,रंजना सिंह महामंत्री ,रजनी मिश्रा उपाध्यक्ष ,शैलजा त्रिपाठी संगठन मंत्री ,कोमल गुप्ता संयुक्त मंत्री ,नीरजा कुशवाहा मंत्री ,अंजुम उपाध्यक्ष ,दीपमाला सोनी उपाध्यक्ष ,ममता देवी कुशवाहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,राधा चौरसिया संगठन मंत्री ,मीरा वर्मा कोषाध्यक्ष , शुभा कुशवाहा उपाध्यक्ष ,किरण सोनी उपाध्यक्ष को प्राधिकार पत्र दिया गया सभी संगठन की शपथ लेकर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बांदा जिंदाबाद -जिंदाबाद
के नारे लगाए ।
सुधा सिंह संघर्ष करो , हम आपके साथ है ।
रोशनी देवी संघर्ष करो ,हम आपके साथ है ।।
शिक्षित नारी सशक्त नारी

