नागपुर हिंसा की फिल्म छावा जिम्मेदार,जिसे देखकर भड़क रहे हिंदू नौजवान,लगाई जाए रोक :- मौलाना शहाबुद्दीन
1 min readबरेली

नागपुर हिंसा पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बड़ा बयान दिया है। मौलाना ने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा की जिम्मेदार फिल्म छावा है।इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और राइटर पर कानूनी कार्रवाई की जाए। मौलाना ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस संबंध में पत्र भी लिखा है।
मौलाना शहाबुद्दीन ने पत्र में लिखा है कि फिल्म छावा जब से रिलीज हुई है तब देश का माहौल खराब हो रहा है।इस फिल्म में औरंगजेब बादशाह की तस्वीर हिंदू विरोधी दिखाकर हिंदू नौजवाओं को भड़काया गया।यही वजह है कि जगह-जगह हिंदू संगठनों के नेता औरंगजेब के संबंध में भड़काऊ बयान दे रहे हैं। इसकी वजह से 17 मार्च को नागपुर में सांप्रदायिक दंगा हो गया, जो निहायत ही अफसोसनाक बात है।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि फिल्म छावा में औरंगजेब की तस्वीर इस तरह पेश की है, जिससे हिंदू नौजवान भड़क रहे हैं। ये तमाम चीजें हेट स्पीच के दायरे में आती हैं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया है। उस आदेश पर अमल करना चाहिए।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि गृहमंत्री फौरी तौर पर फिल्म छावा पर पाबंदी लगाएं। यह फिल्म इसी चलती रही तो अंदेशा है कि देश में कहीं दूसरी जगह इस तरह की घटनाएं न हो जाएं।मौलाना ने कहा कि भारत का मुसलमान औरंगजेब को अपना आदर्श और रहनुमा नहीं मानता है। हम उनको सिर्फ शासक मानते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं है।