मुख्यमंत्री के गोंडा भ्रमण को लेकर पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड का किया निरीक्षण
1 min readगोंडा

जनपद गोण्डा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मेडिकल कालेज गोण्डा व पुलिस लाइन हैलीपैड का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-
दिनांक 20.03.2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद गोण्डा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम व मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोण्डा व पुलिस लाइन हेलीपैड गोण्डा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई तैयारियों की जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा बताया गया की दिनांक 20.03.2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद गोण्डा में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु समस्त तैयारिया कर ली गयी है। कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पी0ए0सी0 की ड्यूटी लगाई गयी है जिसमें 04 अपर पुलिस अधीक्षक, 11 पुलिस उपाधीक्षक, 25 प्र0नि0/निरीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में उप निरीक्षक तथा विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी वर्दी/शादे वस्त्र में लगाई गयी है। कार्यक्रम स्थल के आस पास लगातार स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं एवं वाहनों की जगह-जगह चेकिंग करायी जा रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनवरत भ्रमणशील रहकर विभिन्न ग्रामों/मोहल्ला/कस्बों में फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा है ।