ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन, नायब तहसीलदार को सौंपा
1 min read
तमकुहीराज कुशीनगर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई तमकुहीराज के बैनर तले पत्रकारों ने सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने, आर्थिक सहायता देने के साथ ही सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार तमकुहीराज कुंदन वर्मा को सौंपा।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता करना दुरूह बन गया है, माफिया और अपराधी पत्रकारों को निशाना बना रहे है और राघवेन्द्र वाजपेयी जैसे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार को दिनदहाड़े हत्या कर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर प्रहार कर रहे हैं,ग्रापए इस घटना की कड़ी शब्दों में निन्दा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग करता है। जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने कहा कि स्व पत्रकार के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ ही सरकारी नौकरी देते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।महामंत्री अंजनी सिंह पटेल ने टोल प्लाजा पर पत्रकारों के लिए टोल टैक्स फ्री करने के लिए कहा।
इस अवसर पर अंजनी सिंह, अशोक तिवारी, कृष्णमुरारी पांडेय, दीपक मिश्रा, कामाख्या नारायण मिश्र, संजीव कुमार राय, मनोज कुमार मिश्र, कृष्णनंदन खरवार, सत्यप्रकाश मिश्र, राजेश यादव, सलाउद्दीन, विजय गोड़, नितांत सिंह, अशोक राय, अजय शर्मा, रवीश मद्धेशिया, ब्रजेश कुमार बादल, बैजनाथ बैजू, शैलेष कुमार, पप्पू सिंह, दिनेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, राधेश्याम शास्त्री, प्रदीप श्रीवास्तव, नौशाद अली,जाहिद हुसेन, अहमद हुसेन, अभिमन्यु मिश्र, अर्जुन मौर्या, ब्रजेश मिश्र, राजेश यादव, कमलेश खरवार आदि रहे।
