January 28, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

डी ए पी उर्वरक की भरपूर आपूर्ति न होने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

1 min read
Spread the love

अलीगढ़

जनपद के ग्राम नगला बीच के किसानों मजदूरों ने श्री गिर्राज किशोर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए श्री कमलसिंह ने कहा केंद्र सरकार ने जानबूझकर भरपूर डीएपी उर्वरक का आयात नहीं किया है केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों मजदूरों का कल्याण करने की बातें तो बहुत करती है लेकिन किसान मजदूर की फसल बुवाई के मौसम में डीएपी उर्वरक की व्यवस्था नहीं की है सरकार एन पी के उर्वरक की बुवाई कराने को बढ़ावा देना चाहती है तो एन पी के उर्वरक प्रति बैग 500 रु की सब्सिडी की तुरंत ही सुविधा दे सरकार बातें किसानों मजदूरों के भले की करती है वास्तव में कल्याण अपने चहेते पूंजीपतियों का कर रही है सभी से पूंजीवादी व्यवस्था के विरोध में संगठित होने का आह्वान किया आगे भी भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में डीएपी उर्वरक की भरपूर आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन जारी रहेगा प्रदर्शन करने वालों में भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह डालचंद मदनलाल रामदास सिंह राजाराम भगवान दास बनवारीलाल दौलतराम लक्ष्मन सिंह शंकरलाल प्रेमपाल बादाम सिंह योगेश कुमार रामवीर सिंह भगवान सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *